Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में विभागाध्यक्षा प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” की अध्यक्षता में सोमवार को दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. प्रथम सत्र में ””””””””मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर”””””””” के अन्तर्गत ””””””””द प्राउड मोमेंट”””””””” का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण तथा विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से ऑनलाइन जुड़ी अवकाश प्राप्त संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज माला शर्मा ने यूनेस्को द्वारा अद्यतन मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में सूचीबद्ध किए गए ग्रन्थों से अवगत कराते हुए वर्तमान सन्दर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली के परिप्रेक्ष्य को रेखांकित की. उन्होंने श्रीमद्भगवतगीता और नाट्यशास्त्र के महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को विश्लेषित किया. प्रो पुष्पम नारायण ने दोनों ग्रन्थों की सूचीबद्धता को भारतीय ज्ञान के निहितार्थ को विश्लेषित किया. दूसरे सत्र में निबन्ध, चित्र और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबन्ध प्रतियोगिता में 68, चित्र प्रतियोगिता में 21 तथा भाषण-प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण और सीएम कॉलेज के हिंदी विभाग की डाॅ बिन्दु चौहान शामिल थी. धन्यवाद ज्ञापन नीतीश प्रियदर्शी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

