एसडीओ ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया विरतण
झगरूआ, तरवारा, लक्ष्मिनिया, भलुआहा, सिरनिया, अमृतनगर व पकरिया गांव में सरकार की ओर से राहत की समाग्री का वितरण किया जा रहा है.
घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के झगरुआ-तरवारा पंचायत के झगरूआ, तरवारा, लक्ष्मिनिया, भलुआहा, सिरनिया, अमृतनगर व पकरिया गांव में सरकार की ओर से राहत की समाग्री का वितरण किया जा रहा है. रविवार को 10 वार्डों के पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत सामग्री के साथ एसडीओ उमेश कुमार भारती व गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह ने एनडीआरएफ के मोटर बोट के साथ ट्रैक्टर से पहुंचे. लोगों के बीच राहत समाग्री का वितरण कराया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, बेनीपुर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता आनंद उत्सव, मनीगाछी के सीओ समेत किरतपुर अंचल के कर्मी मौजूद थे.
पूर्व विधायक के पुत्र ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री
घनश्यामपुर.
बुढ़ेब-इनायतपुर पंचायत के कनकी मुसहरी पर बाढ़ पीड़ितों के बीच पूर्व विधायक स्व. प्रभाकर चौधरी के पुत्र नीतीश प्रभाकर चौधरी ने बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. पीड़ितों को पका भोजन अपने हाथों से कराया. इस क्रम में चौधरी ने कनकी मुसहरी निवासी संजय सदा की मौत पर उनके परिजनों से मुलाकात भी की. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया. तत्काल 25 सौ रुपया की आर्थिक सहायता की. मौके पर शेखर झा समेत अन्य लोग मौजूद थे. चौधरी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वे राहत वितरण में लगे हुए हैं.सरकार तक पीड़ितों की समस्या पहुंचायेंगे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
घनश्यामपुर.
किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाका भुबोल, झगरुआ, जमालपुर, तरवारा, सिमरी सहित अन्य गांवों के कोसी नदी के पश्चिमी बांध पर विस्थापित बाढ़ पीड़ितों का कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रविवार को हाल जाना. उनकी समस्याएं सुनी. उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सरवर जहां फातमा, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, मधुकांत झा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है