दरभंगा : डीएमसीएच के कोरोना आइसीयू में देर रात जिप सदस्य जमाल अतहर रुमी की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया. एसडीओ एवं एसडीपीओ के आने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. परिजन द्वारा चिकित्सकों पर मारपीट करने व चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा था.
वहीं चिकित्सकों द्वारा परिजनों पर कद का धौंस दिखाकर डॉक्टर व कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया. दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, मामले की संदेनशीलता को देखते हुए डीएम डॉ त्यागराजन ने जांच को लेकर चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है. तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जिप सदस्य को पिछले शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर डीएमसीएच के कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने पर रविवार को कोरोना आइसीयू ले जाया गया. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. इसके बाद डॉक्टर व परिजनों के बीच जमकर विवाद हो गया. परिजनों के शरीर पर डंडा से मारे जाने का कई निशान है.
डीएमसीएच कर्मियों का कहना है कि मरीज को शनिवार को डॉ आरके दास यूनिट में भर्ती कराया गया. लक्षण के आधार पर उसे कोरोना संदिग्ध वार्ड ले जाया गया. स्थिति बिगड़ने पर कोरोना आइसीयू में भर्ती कराया गया.
इस बीच मरीज के परिजनों ने डॉक्टर, वार्ड ब्वाय, नर्स एवं एम्बूलेंस चालक के साथ बदतमीजी की, गाली- गलौज की. बताया कि एक परिजन ने तो एम्बुलेंस चालक को किसी बात थप्पड़ जड़ दिया. वहीं एक नर्स परिजनों की डर से वार्ड से भाग गयी. इस बीच मृतक की जांच रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट निगेटिव है.
posted by ashish jha