Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय हुआ सक्रिय

Darbhanga News: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय सक्रिय हो गया है. जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार, नजदीक के मतदान केंद्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, बालिग मृतक का नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने आदि को लेकर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय सक्रिय हो गया है. जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार, नजदीक के मतदान केंद्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, बालिग मृतक का नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने आदि को लेकर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये एप के माध्यम से बीएलओ प्रतिदिन सर्वे कर जिला निर्वाचन कार्यालय को डाटा अपडेट करा रहे हैं. अभियान 18 अक्टूबर तक चलेगा.

02 ,03, 23 एवं 24 नवंबर को हर मतदान केंद्र पर विशेष शिविर

बालिग नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार करवाने, मृतक का नाम मतदाता सूची से हटवाने आदि से वंचित नहीं रह जाए, इसके लिए 02 ,03, 23 एवं 24 नवंबर को हर मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. विशेष अभियान के तहत संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ इस तिथि को फॉर्म एवं एप के साथ मौजूद रहेंगे.

दो किलोमीटर से दूर नहीं होगा मतदान केंद्र

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम स्तर से उप निर्वाचन पदाधिकारी, इआरओ, एइआरओ को जारी पत्र के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची के एक ही भाग संख्या में होगा, ताकि सभी का बूथ एक या आसपास ही हो. मतदाता के घर से मतदान केंद्र की दूरी 02 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होगी. जारी पत्र के अनुसार दोहरी, डेमोग्राफिक समान, मृत मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने के साथ ही शत- प्रतिशत मतदान केंद्र का सत्यापन करना है. जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है, साथ ही जो भावी मतदाता हैं, उनकी प्रविष्टि की जायेगी. मतदाता पहचान पत्र की तस्वीर भी अच्छी होनी चाहिए. प्रारूप प्रकाशन से पहले सभी विसंगतियां ठीक करने को कहा गया है.

महत्वपूर्ण तिथियां

मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन- 29 अक्टूबरमतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति- 29 अक्टूबर से 28 नवंबरमतदान केंद्र पर विशेष अभियान- 02,03,23 एवं 24 नवंबरदावा आपत्तियों का निपटारा- 24 दिसंबर तकमतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- 06 जनवरी 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version