जाले. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना वं प्रौद्योगिकी भवन परिसर में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व डिसेबिलिटी कमिश्नर डॉ शिवाजी कुमार व बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने बड़े ही सहज एवं संतुलित शब्दों में दिव्यांग मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव में भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन अपने मत का प्रयोग घर से पोस्टल बैलेट के द्वारा भी कर सकते हैं. दिव्यांगजनों को घर से बूथ तक जाने के लिए वाहन की भी सुविधा मिलेगी. व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी. संचालन ऑल इंडिया दिव्यांग संघ के हृदय यादव ने किया. उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि मोबाइल के प्ले स्टोर से सक्षम एप को डाउनलोड कर मतदान के लिए सारी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दर अनुमंडल अध्यक्ष भाग्य नारायण साह ने शत-प्रतिशत मतदान की अपील की. मौके पर मिर्जा हिदायतुल्लाह बेग, प्रखंड अध्यक्ष, जोगियारा के संजय दास, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हृदय यादव, मिंटू कुमार, डॉ मनीष कुमार, सुशीता कुमारी, रामबाबू, चंदेश्वर मंडल आदि ने भी मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है