दियारा क्षेत्र में चली गोली में महिला जख्मी, दहशत
दियारा में गोली चलने का मामला सामने आया है. इससे दहसत फैल गई है.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. दियारा में गोली चलने का मामला सामने आया है. इससे दहसत फैल गई है.बता दें कि थाना क्षेत्र के गईजोरी गांव में गुरुवार को गोलीबारी की घटना में एक महिला को गोली लगी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए पड़ोसी जिला सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. घायल महिला उक्त गांव के चंदेश्वरी यादव की पत्नी मनीता देवी (40) बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को बकरी चराने को लेकर दो परिवारों के बच्चों की बीच विवाद शुरू होकर दोनों परिवार के बड़े बुजुर्ग भी इस झगड़े में शामिल हो गया. उस समय कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया, लेकिन गुरुवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे इस मामले ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी शुरू हो गयी ,जिसमें उक्त गांव के चंदेश्वरी यादव की पत्नी मनीता देवी के पेट के नीचे गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए पड़ोसी जिला सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. परिवार के टुनटुन यादव के पोता मनीष कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को धान की नर्सरी चराने का विवाद शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार को दोपहर बाद अचानक भागेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, शशिभूषण यादव सहित 6-7 की संख्या में लोग आकर फायरिंग करने लगे. इसमें एक गोली मेरी दादी मनीता देवी को लग गई, जिसका इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, हालांकि भागेश्वर यादव इस घटना में सम्बन्ध में टुनटुन के उपर आरोप लगाया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है