Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया. अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य और तेज करने का निर्देश दिया. किरतपुर एवं गौड़ाबौराम प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर डीएम ने स्थिति का जायजा लिया. आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में पॉलीथिन शिट्स वितरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सक की सेवा दी जा रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट है. सेना के जवान हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. इंडोर स्टेडियम लहेरियासराय में अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति में राहत सामग्री की पैकिंग हो रही है. डीएम राजीव रौशन खुद राशन वितरण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
28 हजार 447 से अधिक लोगों को कराया जा रहा है भोजन
जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया है कि किरतपुर प्रखंड के झगरुआ, तरवाड़ा, नरकटिया भंडरिया, कुबौल, ढांगा, खैसा, जमालपुर, झगरुड़ा, किरतपुर, रसियारी, गौड़ाबौराम प्रखंड के आधारपुर, गौड़ामानसिंह, बौराम, बघरासी, मनसारा तथा घनश्यामपुर प्रखंड के बुढैय, इनायतपुर, लगमा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ईटहर, उजवा, सिमरटोका, तिलकेश्वर, सुघराइन,भिंडुआ एवं उसरी पंचायत बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 25 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. इसमें 28 हजार 447 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह -शाम भोजन करवाया जा रहा है. लोगों के आवागमन के लिए 99 नावों के परिचालन की व्यवस्था की गयी है. अब तक 06 हजार 410 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है. 04 हजार 350 लोग बाढ़ राहत शिविर में रह रहे हैं.
बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम का गठन
किरतपुर प्रखंड में बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. यहां की दूरभाष संख्या -8340567763 है. घनश्यामपुर प्रखंड के लिये 8825375390, 6201763242, गौड़ाबौराम प्रखंड के लिये 8809464647, 8977191271 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिये दूरभाष संख्या-7260001976 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है