Loading election data...

डीएम एवं एसएसपी ने निकाला फ्लेग मार्च

रामनवमी को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:52 PM

दरभंगा. रामनवमी को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बाकरगंज, ट्रैफिक थाना, रहमगंज, मौलागंज, कोतवाली थाना, दरभंगा टावर, आयकर चौक, कटहलबाड़ी, दरभंगा स्टेशन, दोनार चौक, अललपट्टी, बेंता होते पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुआ. डीएम ने कहा कि पर्व त्यौहार को लेकर लोगों में विश्वास दिलाना पहली प्राथमिकता है. रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान लाइसेंस लेकर संबंधित व्यक्ति को अंत तक जुलूस के साथ रहना है. मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी द्वारा मांगे जाने पर उन्हें लाइसेंस दिखाना होगा. हर हाल में जुलूस को तय मार्ग का अनुसरण करना होगा. जुलूस इस तरह चलेगा कि आम नागरिक को बाधा नहीं हो. सार्वजनिक स्थल पर आतिशबाजी नहीं की जायेगी. विशेष अनुमति लिए बिना जुलूस में लाठी या खतरनाक हथियार लेकर नहीं चल सकते.

Next Article

Exit mobile version