Darbhanga News: डीएम व एसएसपी ने बाढ़ पीड़ितों का लिया जायजा

Darbhanga News:जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:16 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने कोसी पश्चिमी तटबंध टूटने के कारण तटबंध पर शरण ले रखे पीड़ितों का हाल जाना. वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. पीड़ितों के भोजन, पेयजल आदि जरूरी सुविधा तत्परता से उपलब्ध कराने तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किये जाने की बात स्थानीय अधिकारी से कही. जानकारी के अनुसार डीएम ने पुनाच से लेकर जमालपुर थाना तक कोसी के तटबंध पर शरण ले रखे पीड़ितों का जायजा लिया. इस क्रम में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया. इस दौरान उनके साथ एसडीओ उमेश भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, कितरपुर के बीडीओ युसूफ सिराज, सीओ आशुतोष कुमार सनि सहित अन्य भी मौजूद थे.

एसडीओ व एसडीपीओ ने मोटरवोट से बाढ़ के बीच गांव में फंसे लोगों का लिया जायजा

घनश्यामपुर. कोसी नदी के पश्चिमी तटबन्ध व कमला के पूर्वी तटबन्ध के बीच स्थित किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांव सिमरी, झगरुआ, कल्याणा, छिलकोड़ा, बगरस, कुबौल, ढांगा, तेतरी, तरवारा, भुबोल, नरकटिया, जग्सो, जमालपुर, खैसा, मुसहरिया सहित अन्य गांवो के लोगों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है. जलस्तर स्थिर हो गया है, परंतु अभी भी बाढ़ में लोग फंसे हुए हैं. कई लोग छत पर शरण लिये हुए हैं. हालांकि एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है. कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध व बाढ़ आश्रय स्थल पर ठहरे लोगों के लिए प्रशासन सामुदायिक किचन चला रहा है. पाॅलिथीन सहित अन्य सामान पहुंचा रहा है, परंतु बाढ़ के बीच गांव में फंसे लोगों की सुधि नहीं ले सका है. बता दें कि कई गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप है. लोग घरों में कैद हैं. किसी तरह कुछ-कुछ खाना खा समय काट रहे हैं. हालांकि एसडीओ उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी एनडीआरएफ टीम के साथ गांव के भीतर फंसे लोगों की समस्या दूर करने में जुटे हैं. प्रशासन की ओर से प्रखंड क्षेत्र में 25 जगहों पर किचन कम्युनिटी चलने का दावा किया जा रहा है, लेकिन आठ जगहों पर ही किचन चलने की बात बाढ़ पीड़ित कह रहे हैं. सभी किचन सेंटर पर नोडल अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कोसी नदी के पेट में बसे गांवों में किचन कम्युनिटी नहीं चल रहा है. स्थानीय शिवकांत चौपाल, घुरनी देवी सहित कई लोगों ने बताया कि यहां पर कुछ व्यवस्था नहीं की गयी है. पानी, बिजली व खाना की सबसे बड़ी समस्या है. बाढ़ पीड़ित तोहिद आलम ने बताया कि रात में प्रभावित लोगों के लिए पानी का दो टैंकर मंगाया गया था. सुबह से पानी टैंकर का कोई अता-पता नहीं है. इधर किरतपुर सीओ आशुतोष कुमार सनी ने बताया कि बगरस कमला बांध से लेकर पुनाच कमला बांध तक झगड़ूआ, ढांगा और खैसा में समुदायिक किचन चलाया जा रहा. वैसे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आठ जगहों पर समुदायिक किचन चलाया जा रहा है. पानी अभी दो फीट कम हो गया है. एसडीओ, एसडीपीओ समेत बीडीओ युसूफ सिराज, जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ एनडीआरएफ के कैप्टन सूरज कुमार कैंप कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version