Darbhanga News: पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित नहीं किये जाने से डीएम नाराज

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. डीएम ने पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित जमीन चिन्हित नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की. सीओ से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करते हुए कनीय अभियंता के साथ संयुक्त प्रतिवेदन दें. कहा कि अभी तक 60 से अधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. 21 पर काम चल रहा है. 115 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण संरचना से तथा 72 पंचायत सरकार भवन का निर्माण एलइओ द्वारा किया जा रहा है.

500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में बनेगा सामुदायिक भवन

डीएम ने प्रखंडों में बनने वाले आवासीय विद्यालय पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय आदि के लिए भी जमीन चिन्हित करने को कहा. चेतावनी दी कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. 500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में सामुदायिक भवन बनाये जाने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बहादुरपुर के लिए सीओ से शीघ्र संपर्क करें.

जिले में 15 विकास मित्राें की होगी बहाली

डीएम ने जिले में 15 विकास मित्रों के नियोजन के लिए विज्ञापन निकालने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया. ठंड से बचाव के लिए अति निर्धन व्यक्तियों के बीच कंबल बांटने का निर्देश सभी सीओ को डीएम ने दिया. इस दौरान प्रखंड -अंचल कार्यालय भवन निर्माण की भी समीक्षा की गयी. इसके लिए भू अर्जन का निर्देश दिया गया. बीडीओ एवं सीओ के लिए आवास बनाने की भी समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, एसडीओ विकास कुमार, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार सहित सभी सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version