डीआइओ राजीव कुमार झा को डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र
लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम राजीव रोशन ने तत्कालीन एनआइसी डीआइओ राजीव कुमार झा को प्रशस्ति पत्र दिया
दरभंगा. लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम राजीव रोशन ने तत्कालीन एनआइसी डीआइओ राजीव कुमार झा को प्रशस्ति पत्र दिया. बता दें कि इनके कार्यकाल में पोलिंग बूथ दरभंगा डाटइन एप व दरभंगा मतदान केंद्र वेबसाइट तैयार किया गया था. इस वेबसाइट एवं एप के सहारे जिला निर्वाचन कार्यालय को पता चलता रहा कि मतदान केंद्र पर मानक के अनुरूप तैयारी की जा रही है या नहीं. इनके नेतृत्व में समाहरणालय से जुड़े सभी कार्यालय, शाखा एवं प्रशाखा पेपर लेस हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है