डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सभी वरीय पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक हुई.
दरभंगा. लोक सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सभी वरीय पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी से फीडबैक लिया. द्वितीय नियुक्ति पत्र का तामिला एवं यात्रा भत्ता के भुगतान की स्थिति, मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिला की पहचान के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को नियुक्ति पत्र निर्गत करना, डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मी के योगदान एवं अंतिम नियुक्ति पत्र के वितरण के लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय कर योजना तैयार करने का कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया. इवीएम सीलिंग, मॉकपोल एवं अंतिम रूप से जांच की स्थिति, स्पेशल पैकेट की तैयारी, इवीएम वितरण के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय कर योजना की तैयारी, मतदान की तिथि के लिए इवीएम एक्सपर्ट की प्रतिनियुक्त, मतदान की तिथि को सेक्टर पदाधिकारी से अप्रयुक्त रिजर्व इवीएम प्राप्ति के लिए वीवी पैट वेयरहाउस बहादुरपुर में कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. डिस्पैच सेंटर पर वाहन कोषांग की कार्य योजना, विधानसभावार मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान दल, सुरक्षा बल एवं अन्य कर्मी यथा-माइक्रो प्रेक्षक, वेब कास्टिंग कर्मी वीडियोग्राफर, होमगार्ड को मतदान केंद्र पर भेजने के लिए वाहनों के आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की उपलब्धता की स्थिति, मतदान केंद्रवार वाहनों के टैगिंग एवं कम्युनिकेशन प्लान की तैयारी की स्थिति, डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र के लिए भेजे जाने वाले वाहनों के लिए पेट्रोल पंप के टैगिंग की स्थिति ,प्रखंड स्तर परिवहन कोषांग का गठन एवं प्रखंड स्तर परिवहन की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति, सुरक्षा बलों के लिए वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति की तैयारी करने के निर्देश दिए. इसके अलावे अन्य निर्देश दिये गये. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता कुमार प्रशांत, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है