रक्तदान करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक डीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:28 PM

दरभंगा. विश्व रक्तदाता दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक डीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. डीएम ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा किए गए रक्तदान से कई व्यक्तियों की जान बची है. ये जिलेवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. कहा कि पृथ्वी पर मानव समाज ऐसा है, जो सभी तरह का विकास करता है. सबसे असहाय मानव के बच्चे होते हैं, लेकिन विकास के पथ पर वे सभी जीवों से आगे निकल जाते हैं. डीएम ने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की. कहा कि इससे किसी प्रकार की हानि नहीं होती है. बदले में किसी व्यक्ति की जान बचाने में आपका सहयोग होता है. रक्तदान करने वाले दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र और आवश्यक सामग्री देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. उमेश प्रसाद द्वारा अब तक 74 बार रक्तदान किया गया. मनमोहन सरावगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीएम विकास कुमार, डॉ आरबी खेतान आदि मौजूद रहे.

12320 स्थलों पर सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य, अभी तक 1000 लगा :

दरभंगा.

सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा शुक्रवार को डीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में की गयी. डीएम ने कहा कि जिले के सभी 308 पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाना ससमय सुनिश्चित करें. जो एजेंसी निर्धारित समय के अनुरूप कार्य नहीं करती है, उसके भुगतान में कटौती की जाएगी. जानकारी दी गयी कि 308 पंचायत में 12320 स्थलों पर सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य है. इसके विरुद्ध अभी तक 1000 से अधिक स्थलों पर कार्य पूर्ण हो गया है. बताया गया कि सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है. अतिक्रमित जमीन को मुक्त कर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version