सत्यापनकर्ताओं का वेतन डीएम ने किया स्थगित
डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बिहार राज्य फसल सहायता योजना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.
दरभंगा. डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में बिहार राज्य फसल सहायता योजना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी मौसम में आवेदक किसानों के पुनः सत्यापन कार्य की प्रगति से अवगत कराया. प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि तारडीह प्रखंड का सत्यापन कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है. डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त की. सभी लंबित सत्यापन वाले पंचायत से संबद्ध क्षेत्रीय सत्यापनकर्ताओं का वेतन तत्काल स्थगित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता (राजस्व) को दिया. एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित सत्यापन का कार्य पूर्ण कराने को कहा. बैठक में किसानों के भुगतान हेतु सत्यापित आवेदनों के अनुमोदन पर भी विचार किया गया. अन्य विषय पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है