डीएमसीएच के हॉस्टल से युवक का शव बरामद, बच्चे के मर्डर का आरोपी चल रहा था फरार

DMCH: मृतक रूपेश कुमार एक मर्डर केस में आरोपी था और पुलिस के डर से घर से भागकर अपने साले के पास आया हुआ था.

By Ashish Jha | January 27, 2025 11:08 AM

DMCH: दरभंगा. बिहार के दरभंगा स्थित डीएमसीएच मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. यह घटना डीएमसीएच के खेल मैदान परिसर स्थित आरजी-2 छात्रावास की है. शव को देखते ही छात्रावास में रह रहे मेडिकल छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई. छात्रों ने इस बात की सूचना बेंता थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने पंखे से लटके हुए शव को नीचे उतारा. प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मृतक रूपेश कुमार एक मर्डर केस में आरोपी था और पुलिस के डर से घर से भागकर अपने साले के पास आया हुआ था.

बच्चे को अगवा कर हत्या का था आरोप

वैशाली जिला अंतर्गत काजीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर पिपरा पानापुर गांव के रहनेवाले अवधेश प्रसाद यादव के 45 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के साले दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे हैं. बताया जाता है कि रूपेश एक बच्चे का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी है. पुलिस के डर से वह अपने घर से फरार होकर गत 25 जनवरी की रात ही अपने साले के पास डीएमसीएच में आया था.

कमरे से मिला सुसाइट नोट

पुलिस के अनुसार फंदे से लटका उसका शव पाया गया है. बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है. छात्रावास के कमरे की भी जांच की गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version