Darbhanga News :डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर गये हड़ताल पर, चिकित्सा सेवा अस्त-व्यस्त

Darbhanga News : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या व अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 2:15 PM
an image

Darbhanga News : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या व अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में दरभंगा मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. इस कारण शुक्रवार को ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही. आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था भी प्रभावित हुई. इंडोर में भर्ती दर्जनों मरीज को चिकित्सा की लचर व्यवस्था के कारण परिजन निजी अस्पताल ले गये. इलाज के लिये मरीज व परिजनों दर-दर भटक रहे हैं. जेडीए के कार्य बहिष्कार के बाद कुछ वरीय चिकित्सक आपातकालीन विभाग में काम संभाल रहे हैं.

Darbhanga News : मेडिसिन वार्ड से करीब 75 मरीज इलाज के अभाव में कर गये पलायन

बताया गया कि सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मात्र चार केस पहुंचा. दोपहर दो से चार बजे तक एक भी केस नहीं पहुंचा था. हड़ताल के कारण मरीज आपातकालीन विभाग नहीं पहुंचे रहे हैं. अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा है. ओपीडी परिसर में लगे एम्बुलेंस, मेन सड़क के फूटपाथ पर लगी दुकानों को हटा लिया गया है. जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल के कारण डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. बताया गया कि मेडिसिन वार्ड से करीब 75 मरीज इलाज के अभाव में पलायन कर गये हैं. कई मरीजों ने डिस्चार्ज करा लिया है. वरीय चिकित्सकों के वार्ड में राउंड लेने की बात कही गयी है. मेडिसिन में करीब 75, सर्जरी में 121 व आर्थो में 100 मरीज भर्ती हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से वीभत्स एवं नृशंस हत्या से देश भर का चिकित्सा समुदाय सहित दरभंगा के चिकित्सक दुखी एवं क्षुब्ध हैं. विरोध में 13 अगस्त को चिकित्सकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

इसी दौरान 14 अगस्त की रात जिस तरह से दंगाइयों ने आरजी कर के छात्रों के ऊपर आक्रमण किया एवं वहां तोड़फोड़ मचाई, उससे पूरे देश के चिकित्सक और भी उद्वेलित हो गये हैं. यह बातें आइएमए के अध्यक्ष डॉ हरि दामोदर सिंह एवं सचिव डॉ अमिताभ सिन्हा ने कही. बताया कि सेंट्रल आइएमए के आह्वान पर डीएमसीएच के सभी चिकित्सक 17 अगस्त शनिवार की सुबह छह बजे से 18 अगस्त रविवार को सुबह छह बजे तक गैर आकस्मिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर आइएमए की ओर से सरकार से कई मांग की गयी है. इसमें कोलकाता की घटना में आपराधिक समूह की पहचान कर कड़ी सजा देने, ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले चिकित्सकों को शहीद का दर्जा देने, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब लागू करने, परिसर में समुचित सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी के नजदीक पुलिस पीकेट की व्यवस्था करने, डीएमसीएच परिसर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने एवं सार्वजनिक रास्तों को बंद कर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग शामिल है.

Also Read : Darbhanga News : विभाजन की त्रासदी भारतीय इतिहास का दुखद अध्याय

Exit mobile version