Bihar News: बस इतनी सी गलती और DMCH नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल सस्पेंड
DMCH नर्सिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनपर अलग से आरोप पत्र भी जारी किया जाएगा. ऐसा विभाग ने कहा है.
Bihar News: दरभंगा के नर्सिंग स्कूल डीएमसीएच की प्रभारी प्राचार्य इंदिरा मणि मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय गया स्थानांतरित कर दिया गया है. प्राचार्य की गलती सिर्फ इतनी थी कि वे अपने जीएनएम स्कूल के छात्रों के विरोध प्रदर्शन को रोक पाने में विफल रहें, जब अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत डीएमसीएच पहुंचे.
सरकारी कार्य और दायित्व में बाधा डालने का आरोप
प्रत्यय अमृत के पहुंचने पर वहां विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की थी. इसको विभाग ने गंभीर मानते हुए शनिवार को ही प्रभारी प्राचार्य इंदिरा मनी मिश्रा को अनुशासनहीनता और सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल व्यवहार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनपर सरकारी कार्य और दायित्व में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
अलग से जारी किया जाएगा आरोप पत्र
विभाग ने आदेश में कहा है कि इंदिरा मणि मिश्रा के खिलाफ आरोप पत्र अलग से जारी किया जायेगा. इसके अलावा बिहार नर्सिंग कैडर के गगन कुमार को भी इस आरोप में जीएनएम स्कूल जमुई में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पदस्थापित करने का आदेश दिया गया है.
अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को डीएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां पढ़ने वाली जीएनएम की विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव के समक्ष प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को रखा. जीएनएम की छात्राओं की मांग थी कि उनके रहने वाले छात्रावास के कमरे सही नहीं हैं. बरसात का पानी टपकता है. साथ ही अन्य मांगे रखी जिसका निबटारा स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों द्वारा अभी तक नहीं किया जाता रहा है.