जिले में दो केंद्रों पर होगी इंटर की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा

इंटर एवं मैट्रिक की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पाली में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:25 AM

दरभंगा. इंटर एवं मैट्रिक की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पाली में होगी. इसकी तैयारी जिले में अंतिम चरण में है. मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी स्कूल, एमएआरएम लालबाग, सुंदरपुर उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में 1800 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इंटर के लिए आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल एवं एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केद्रों पर 1200 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.45 तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होगी. इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक, जबकि मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा 04 से 11 मई तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version