बाबा कुशेश्वरधाम में दो लाख शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
सोमवारी पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा कुशेश्वरधाम में लगभग दो लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की चौथी सोमवारी पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा कुशेश्वरधाम में लगभग दो लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. शिव भक्तों की अप्रत्याशित भीड़ से शिवनगरी भर गया. चारों तरफ हर-हर बम-बम, हर-हर महादेव, जय कुशेश्वरनाथ, बोलबम सरीखे जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा. अहले सुबह तीन बजे प्रधान पूजा के बाद से श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा. महिला-पुरुष शिव भक्त अलग-अलग लाइन में मुख्य सड़क से गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने घुमावदार बांस-बल्ले के बने रास्ते से कतारबद्ध हो मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. वहीं न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती मंदिर के गर्भगृह में डटे हुए थे. वहीं से वे मोबाइल से सभी जगह की खबर ले रहे थे. साथ ही मंदिर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर बनाए हुए थे. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. प्रशासन की ओर से चार चिन्हित स्थानों पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. शिवभक्त कतार में चलते हुए चंद्रकूप से जल लेकर गर्भगृह पहुंच रहे थे. वहां जलाभिषेक कर मंदिर के दक्षिणी गेट से बाहर निकल परिसर के पश्चिमी द्वार से निकल रहे थे. अत्यधिक भीड़ के कारण स्थानीय न्यास समिति व पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था फेल साबित हो रही थी. भीड़ के कारण परिसर स्थित पार्वती मंदिर, भैरव मंदिर,अन्नपूर्णा मंदिर के पट को बंद कर दिया गया. इन मंदिरों में श्रद्धालु बाहर से ही दर्शन करने को मजबूर थे. वहीं अत्यधिक भीड़ के कारण शिवगंगा घाट पर स्नान करने में भी श्रद्धालुओं को दिन भर परेशानी होती रही. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय न्यास समिति की ओर से शिवनगरी से पांच किमी पूर्व ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. इसके लिए असमा पूल, पारों चौक, सकिरना पीपल पेड़ के निकट, थाना के बगल में तथा पुरानी दुर्गा मंदिर के पास बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग की गयी थी. वहीं गर्भगृह, मंदिर परिसर, प्रवेश व निकास द्वार, शिवगंगा घाट के साथ-साथ सभी चिन्हित जगहों पर बडी संख्या में महिला-पुरुष बल दिनभर भीड़ को नियंत्रित करने में व्यस्त दिखे. कंट्रोल रूम से गर्भगृह, मंदिर परिसर सहित चिन्हित जगहों पर लगे 32 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है