Darbhanga News :थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस अधिकारी व तीन चौकीदार निलंबित
Darbhanga News : वरीय पुलिस पदाधिकारी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक व चौकीदार को निलंबित कर दिया है.
Darbhanga News : केवटी. थानाध्यक्ष के रूप में राहुल कुमार ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्वयं के बयान पर पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास मंडल, चौकीदार सुभाष यादव पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक व चौकीदार को निलंबित कर दिया है. इस प्रकार तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत पुलिस अवर निरीक्षक व चौकीदार को अपने ही थाना में दर्ज मामले का आरोपित बनना पड़ा है.
Darbhanga News : अधिकारियों समेत तीन चौकीदारों पर कार्रवाई कर अपने जीरो टॉलरेंस का प्रमाण दिया
बता दें कि शनिवार को एसएसपी ने केवटी थाना को लेकर दो आदेश जारी किया. पहले जारी आदेश में शराब पार्टी व बालाओं संग डांस मामले में थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा का तबादला करते हुए पार्टी का विरोध करने पर युवक की पिटाई करने के आरोपित दो चौकीदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा. वहीं दूसरे मामले में जारी दूसरे आदेश में थानाध्यक्ष शर्मा को निलंबित करने के साथ प्रशिक्षु अवर निरीक्षक व एक चौकीदार पर गाज गिरी है.
कुल मिलाकार एसएसपी ने एक ही दिन में केवटी थाना के पुलिस अधिकारियों समेत तीन चौकीदारों पर कार्रवाई कर अपने जीरो टॉलरेंस का प्रमाण दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में मधुबनी संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि 20 जून को बोगस वोट के आरोप में केवटी थाना कांड संख्या 150/24 तथा 151/24 प्रतिवेदित हुआ था. कांड संख्या 150/24 के वादी मणिमोहन वर्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट व कांड संख्या 151/24 के वादी दीपक कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा डीएम को सूचना दी गयी थी कि दोनों कांड के आवेदन पर उसका हस्ताक्षर नहीं हैं. डीएम ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी.
Darbhanga News : चौकीदार सोनू पासवान, ओम प्रकाश पासवान वायरल वीडियो मामले में निलंबित
वहीं एसएसपी ने इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से करायी. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया. इसमें पुनि सह थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा द्वारा प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार मंडल द्वारा कांड संख्या 151/24 के वादी दीपक कुमार का जाली हस्ताक्षर करने व चौकीदार सुभाष कुमार यादव द्वारा कांड संख्या 150/24 के वादी मणिमोहन वर्मा का हस्ताक्षर करने का दोषी पाया गया.
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में पुनि सह थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास मंडल व चौकीदार सुभाष कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है. इस प्रकार केवटी थाना के लिए शनिवार का दिन काला दिन रहा. मालूम हो कि शनिवार को पुनि सह थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास मंडल व चौकीदार सुभाष यादव, सोनू पासवान, ओम प्रकाश पासवान निलंबित किये गये. मालूम हो कि चौकीदार सोनू पासवान तथा ओम प्रकाश पासवान को वायरल वीडियो मामले में निलंबित किया गया है.
Also Read : Darbhanga News :सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पूरी क्षमता से चिकित्सा की कवायद शुरू