Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार के निरीक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को डीएमसीएच के चिकित्सक व कर्मियों के टाइम-टेबल में सुधार देखा गया. खासकर ओपीडी में सुबह नौ बजे तक अधिकांश चिकित्सक एवं कर्मी ड्यूटी पर पहुंच गये थे. जबकि आज से पहले लेट-लतीफी आम बात थी. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण से आज स्थिति में बदलाव नजर आया. जानकारी के अनुसार सामान्य दिनों में अधिकांश जूनियर डॉक्टर सुबह नौ बजे ड्यूटी पर पहुंच जाते हैं, जबकि सीनियर डॉक्टर सुबह 10 बजे के बाद विभाग पहुंचते हैं. कई डिपार्टमेंट में सुबह 11 बजे के बाद वरीय चिकित्सक ड्यूटी पर आते हैं. इस कारण मरीजों को काफी लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे कई मरीज व परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों तक बदलाव की स्थिति रहेगी. विलंब से पहुंचने वाले चिकित्सक व कर्मी फिर से अपने रास्ते पर आ जायेंगे.
संभावित निरीक्षण के मद्देनजर अलर्ट थे चिकित्सक
गुरुवार को डीएमसीएच के चिकित्सा कर्मियों के बीच प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण के बाबत चर्चा होती रही. बताया गया कि आज भी कई चिकित्सक व कर्मी संभावित निरीक्षण के मद्देनजर अलर्ट थे. कर्मी आपस में बात कर रहे थे कि बुधवार को दोपहर बाद आयुक्त दोबारा डीएमसीएच का निरीक्षण करने वाले थे, लेकिन नहीं पहुंचे. हो सकता है गुरुवार को पहुंचे. आयुक्त के आगमन की संभावना के मद्देनजर अधिकांश चिकित्सा कर्मी समय से सुबह नौ बजे विभाग में उपस्थित थे. आज डीएमसीएच के विभिन्न विभागों में 2465 मरीजों का उपचार हुआ. मेन ओपीडी में 2088 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या
विभाग- मरीजों की संख्यामेन ओपीडी- 2088कैंसर- 03सुपरस्पेशलिटी- 37एमसीएच- 80गायनिक- 78आपातकालीन- 131डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है