Darbhanga News: दरभंगा/ बेनीपुर. सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने बुधवार को सदर प्रखंड के सोनकी एपीएचसी सहित बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल व बहेड़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इसमें चिकित्सक व कर्मियों की लापरवाही की पोल खुल गयी. जानकारी के अनुसार सोनकी एपीएचसी में ताला लटक रहा था. इसे लेकर सीएस ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही सभी चिकित्सा कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार आज वहां डॉ दीपक कुमार की ड्यूटी थी, लेकिन वे गायब थे. वहीं अन्य कर्मी भी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये. इसी दौरान एक आयुष चिकित्सक वहां पहुंचे. जानकारी के अनुसार सीएस डॉ अरुण कुमार करीब 09.45 बजे सोनकी पहुंचे थे. करीब आधा घंटा तक निरीक्षण के बाद बेनीपुर के लिये प्रस्थान कर गये.
बेनीपुर में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक व कर्मी पाये गये अनुपस्थित
बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक एवं कर्मी बिना सूचना के गायब मिले. इसे लेकर चिकित्सक डॉ अर्जुन सहनी, डॉ कीर्ति रंजन, डॉ रंजय, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विकास वैभव, डॉ दानिश अहमद, डॉ कोमल कुमारी, डॉ जयवर्धन, डॉ मनजीत आनंद, डॉ रितु कुमारी के अलावा कर्मी हरेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार की उपस्थिति सीएस ने काट दी. सीएस ने ओपीडी, आपातकालीन सेवा, प्रसव कक्ष एवं अस्पताल की साफ सफाई, दवा भंडारण आदि का निरीक्षण किया. अस्पताल संचालन में कुव्यवस्था को लेकर प्रभारी के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की. सीएस ने सुरक्षाकर्मियों को यूनिफॉर्म में रहने का निर्देश दिया.
बहेड़ा पीएचसी पर पहुंच गये थे चिकित्सक व कर्मी
बेनीपुर के बाद सीएस बहेड़ा पीएचसी के लिये रवाना हो गये. बताया गया कि सीएस के आगमन के मद्देनजर चिकित्सक व कर्मी सचेत हो गये थे. सीएस के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर व कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. पीएचसी के रजिस्ट्रेशन काउंटर के खराब पंखा की शिकायत मिलने पर सीएस ने तुरंत बदलने का निर्देश दिया. बहेड़ा पीएचसी व अनुमंडल अस्पताल में वर्षों से अल्ट्रासाउंड बंद रहने की जानकारी सीएस को दी गयी. निरीक्षण के क्रम में बहेड़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमारी भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
बेनीपुर में अवैध नर्सिंग होम की होगी जांच
निरीक्षण के दौरान सीएस ने कहा कि बेनीपुर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच के लिए शीघ्र एक धावा दल का गठन किया जाएगा. दल की ओर से जांच के बाद फर्जी नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
सभी का वेतन रोका गया
सीएस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सोनकी एपीएचसी, बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल व बहेड़ा पीएचसी का निरीक्षण किया गया. सोनकी एपीएचसी में ताला लटका था. इसे लेकर सभी का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है. साथ ही बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में डयूटी से गायब चिकित्सक व कर्मियों पर भी कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है