17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान तालाब में डूबने से आठ वर्षीय छात्रा की मौत

भरहुल्ली पंचायत के कोरा गांव में रविवार की सुबह गांव के ही तालाब में डूबने से आठ वर्षीय छात्रा वैष्णवी कुमारी की मौत हो गयी.

सिंहवाड़ा. भरहुल्ली पंचायत के कोरा गांव में रविवार की सुबह गांव के ही तालाब में डूबने से आठ वर्षीय छात्रा वैष्णवी कुमारी की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बच्ची की मौत से गांव में मातम छा गया गया है. परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि वैष्णवी कलवाड़ा के एक निजी विद्यालय में वर्ग तीन की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति रविवार को सवेरे वह गांव के ही स्व. जगदानंद मिश्र तालाब में कपड़ा साफ करने गयी थी. नहाने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी. उसके डूबने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब किनारे जमा हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. वह तीन बहनों में मंझली थी. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से आठ वर्षीय मासूम की मौत जाले. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी मो. शरीफ के आठ वर्षीय पुत्र अबू शाम का तरदही चौर के एक तालाब में रविवार को डूबने से मौत हो गयी. वह अपने दो भाई व एक अन्य बच्चे के साथ तालाब में स्नान करने गया था. वहां पैर फिसल जाने से वह अचानक एक गड्ढ़े में चला गया. उसे डूबते देख साथ स्नान करने गए तीनो बच्चे शोर मचाने लगे. शोर सुनकर जबतक लोग पहुंचकर उसे निकालते तब उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने परिजनों के साथ उसे रेफरल अस्पताल लाया, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें