चौर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से छठी कक्षा के छात्र की मौत

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौर में जेसीबी मशीन से खोदे गये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:23 PM

केवटी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौर में जेसीबी मशीन से खोदे गये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. इसी तरह के एक गड्ढे में डूबने से शनिवार को दहीपुरा निवासी सीताराम ठाकुर के 12 वर्षीय इकलौते पुत्र शशिकांत ठाकुर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शशिकांत दोस्तों के साथ भैंस चराने के लिए दहीपुरा गांव के समीप बदैला चौर गया था. भीषण गर्मी के कारण वह जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में नहाने लगा. इसी दौरान गड्डे में डूबने से उसकी मौत हो गयी. साथ गये दोस्तों ने इसकी जानकारी ग्रामीण सहित उसके परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन समेत स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. लोगों ने शशिकांत को गड्ढे से बाहर निकाला. सीएचसी केवटी-रनवे लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी सीओ भास्कर कुमार मंडल तथा केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा को दी गयी. मृतक शशिकांत दो बहन में बड़ा भाई था. वह धेपुरा स्थित एक निजी स्कूल में वर्ग छह का छात्र था. इधर इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुत्र के शव से लिपटकर मां कंचन देवी चीत्कार कर रही थी. उनके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. समाचार भेजे जाने तक पुलिस प्रशासन दहीपुरा मृतक के घर नहीं पहुंचा था. शव परिजन घर पर ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version