16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: कोसी नदी के तटबंधों के बीच बसे दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे

Darbhanga News:किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी व घनश्यामपुर प्रखंड में कमला बलान नदी के जलस्तर में दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है.

Darbhanga News:घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी व घनश्यामपुर प्रखंड में कमला बलान नदी के जलस्तर में दो दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. इसे लेकर कोसी नदी के पश्चिमी व पूर्वी तटबंध के बीच बसे बिरदीपुर, लक्ष्मीपुर, ककोरवा, रघुनाथपुर, रामखेतरिया, कदवारा, भंडरिया, लक्ष्मीनिया, बनरी, पकरिया, अमृतनगर सहित दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. वहीं मध्य विद्यालय बरदीपुर, मवि लक्ष्मीपुर, प्रावि भंडारिया, प्रावि लक्ष्मीनिया, एनपीएस लक्ष्मीनिया, प्रावि पकड़िया, प्रावि अमृतनगर समेत कितरपुर प्रखंड के 16 विद्यालय में लगभग चार से पांच फीट कोसी नदी का पानी फैल गया है. जलस्तर में वृद्धि की यही रफ्तार रही तो निश्चित तौर पर ये विद्यालय बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब जायेंगे. कमोबेश ऐसा ही हाल घनश्यामपुर प्रखंड के कमला बलान के पूर्वी व पश्चिमी तटबंध के बीच बसे गांवों का भी है. दोनों तटबंध के बीच बसे बाउर, रसियारी, कनकी मुसहरी, असमा, मनसारा मुसहरी, नवटोलिया, बुढेब सहित दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. मध्य विद्यालय रसियारी, उच्च विद्यालय बाउर, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया सहित अन्य विद्यालयों में चार से पांच फीट बाढ़ का पानी जमा हो गया है. दोनों प्रखंड के बाढ़ प्रभावित विद्यालयों का गत दो दिनों से शिक्षण कार्य पूर्णतया ठप है. इस संबंध में किरतपुर के सीओ आशुतोष शनि व घनश्यामपुर के पवन कुमार साह ने लोगों से उंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है. इधर एसडीओ उमेश भारती ने कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध का खैसा जमालपुर में निरीक्षण किया. तटबंध में जगह-जगह बन आये गड्ढों में मजदूरों के माध्यम से मिट्टी डलवाया. एसडीओ ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि हो रही है. अभी सबकुछ सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें