कुशेश्वरस्थान पूर्वी.
नगर पंचायत के नवटोलिया तरबन्ना में रविवार को बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने फीता काटकर प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में नये बूथ का उद्घाटन किया. इससे नवटोलिया तरबन्ना के मतदाताओं में काफी खुशी है. मतदाताओं के अथक प्रयास के बाद आखिरकार उनका सपना साकार हुआ. मालूम हो कि नगर पंचायत का वार्ड होने के बावजूद यहां के लोगों को लगभग साढ़े तीन किमी दूर मध्य विद्यालय धबोलिया में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जाना पड़ता था. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. प्रावि में बूथ बनाये जाने को लेकर कई वर्षों से यहां के मतदाता संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. आखिरकार लोगों की मेहनत सफल हुई और नवटोलिया तरबन्ना में नया बूथ संख्या 232 का उद्घाटन बीडीओ द्वारा किया गया. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 906 है. इसमें महिला मतदाता 454 व पुरुष 452 हैं. इस अवसर पर एक मतदाता ने अपना नाम जोड़ने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया, जिन्हें बीडीओ ने माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर राजेश कुमार चौपाल, सोली चौपाल, जितेन्द्र प्रसाद ठाकुर, नितेश कुमार, प्रवीण कुमार आजाद, राजकुमार यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है