बारिश के बाद तापमान में गिरावट

इलाके में गत दो दिनों से बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है. इससे मौसम खुशगवार हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:07 PM

बिरौल.इलाके में गत दो दिनों से बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है. इससे मौसम खुशगवार हो गया है. वहीं, इस बारिश से किसानों में हर्ष है. किसानों का मानना है कि इस बारिश से धान की बीज और आम को फायदा मिलेगा. इधर, मामूली बारिश ने स्वच्छता अभियान का पोल खोल दिया है. मामूली वर्षा से ही बाजार के मोहल्लाें में जगह-जगह पानी भर गया है. मुख्य बाजार मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी, बलिया रोड, जलीया रोड, करकोली रोड, बाजार के कई गलियों में बारिश का पानी भर गया है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई नहीं होने के कारण बाजारवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि सिर्फ कागज पर ही नालों की सफाई की जाती है. नगर पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर झाड़ू लगाने का इंतजाम कुछ जगह तो कर दिया गया, लेकिन पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण स्वच्छता अभियान की पोल खुल रही है. नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अख्तर शाहंशाह उर्फ चांद ने बताया कि नाला पूर्व से बना हुआ है. उसीसे अभी काम चल रहा है. नये सिरे से नगर पंचायत क्षेत्र में मात्र दो वार्डों में उद्घाटन किया गया. इसमें वार्ड दो जनपटी व वार्ड 11 बलिया के अलावा किसी भी वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया गया है. साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ कागज पर ही काम होता है. सुपौल बाजार शहरी क्षेत्र में आता है, वहां पर भी सड़क, बिजली नाला की बहुत ही आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version