Darbhanga News: नशेड़ी पति ने दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:नगर परिषद क्षेत्र में एक महिला को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: जाले. नगर परिषद क्षेत्र में एक महिला को तीन तलाक दिये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. परवेज कुरैशी की पत्नी शाहजहां खातून ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने, नशापान कर मारपीट करने तथा तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में मुस्लिम रीति से हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद एक दिन उसका पति नशापान कर आया और दहेज में दो लाख रुपया व एक बाइक की मांग पिता से करने के लिए कहा. मोहल्ले के लोगों व उसके मायके के लोगों द्वारा समझाने पर वह माना. इस बीच वह लगातार नशापान करता रहा. एक दिन जेवर मांग कर कुछ दिनों के लिए गिरवी रख दिया. छुड़ाने का समय आने पर जेवर छुडाने के लिए कहने पर गुस्सा होकर गाली देते हुए जान से मारने की नियत से गमछा से गले को दबाने लगा. मूर्छित होकर जमीन पर गिर गयी तब गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर शरीर पर छिड़क दिया. कहा कि आज किस्सा खत्म कर देते हैं. माचिस जलाना ही चाह रहा था कि वह किसी तरह से अपना जान बचाकर हल्ला करती हुई भागी. भागने पर सईद कुरैशी की पुत्री चांद कुरैशी व उसका पुत्र फिरोज कुरैशी, पुत्री हेना खातून, फिरोज की पत्नी रानी खातून आदि ने मिलकर मारपीट करने लगे. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हुए, तब जान बची. उसी वक्त चांद कुरैशी ने पति से कहा कि इसे तीन तलाक दे दो. इतना सुनते ही पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया. थानाध्यक्ष संदीप पाल ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है