Darbhanga News: दुकान बंदकर घर लौट रहे दवा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने मार डाला

Darbhanga News:महेश प्रसाद साहु के पुत्र मनोज कुमार साहू (38) को अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की देर रात निर्ममता से मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:13 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. नारायणपुर निवासी महेश प्रसाद साहु के पुत्र मनोज कुमार साहू (38) को अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की देर रात निर्ममता से मार डाला. बताया जाता है कि हत्या में लोहे के रॉड या पाइप का इस्तेमाल किया गया है. सिर व चेहरे पर मार कर हत्या की गयी है. शव कनोखर रेलवे गुमती के पास से बरामद किया गया. मनोज दवा व्यवसायी था. दुकान बंद कर वापस घर लौटने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि मनोज गेना गांव में मो. मुमताज के मकान में दवा की दुकान चलाता था. वह सवेरे बाइक से दुकान जाता था और रात आठ बजे तक घर लौट आता था. सोमवार की रात आठ बजे तक जब वह वापस घर नहीं लौटा, तो पत्नी ने मोबाइल पर कॉल की. बार-बार कॉल करने के बाद भी रिसीव नहीं होने पर पत्नी अनहोनी से आशंकित हो गयी. उसने पति के परिचित व जतुका निवासी अब्दुल गनी को पता लगाने को कहा. अब्दुल गनी दुकान पर खोजने के बाद वापस लौट रहा था. इसी दौरान उसकी नजर कनोखर गुमती के पास मनोज के शव पर पड़ी. उसके उपर बाइक गिरी थी. उसने तत्काल इसकी सूचना उसकी पत्नी व ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही मनोज की पत्नी, ग्रामीणों के साथ वहां पहुंची. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जांच शुरु कर दी गयी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version