मनीगाछी. सकरी स्टेशन रोड स्थित एक दवा दुकान में शनिवार को छापेमारी कर सभी दवा को जब्त कर लिया गया. जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डाॅ सुप्रिया ने बताया कि मिली शिकायत पर छापेमारी दल गठित किया गया था. इसमें रक्षित केंद्र दरभंगा के उपाधीक्षक, बीपीआरओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ ड्रग निरीक्षक मितुवाला समेत तीन अन्य ड्रग निरीक्षक शामिल थे. लगभग 12 बजे सकरी स्टेशन रोड स्थित एक बिना नाम की दवा दुकान की जांच की गयी. यह दुकान डाॅ आरके यादव का बोर्ड लगाकर कृष्णचंद्र यादव के द्वारा चलायी जा रही थी. जांच के दौरान एक भी दवा का बिल दुकानदार द्वारा नहीं दिखाया गया. उन्होंने बताया कि दुकानदार के पास अनुज्ञप्ति भी नहीं थी और न ही अनुज्ञप्ति के लिए उन्होंने आवेदन ही किया था. लाइसेंस व बिल नहीं होने के कारण सभी दवा जब्त कर दुकान खाली कर दिया गया. दुकानदार कर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है