Darbhanga News: दुलारपुर पंचायत में आधुनिक कचरा घर बनकर तैयार
दुलारपुर पंचायत में एक आधुनिक कचरा घर बनकर तैयार हो चुका है. यह पंचायतवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है.
सदर. दुलारपुर पंचायत में एक आधुनिक कचरा घर बनकर तैयार हो चुका है. यह पंचायतवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. इस पहल के माध्यम से न केवल गांव की सफाई में सुधार होगा, बल्कि पंचायतवासियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. प्रखंड प्रशासन ने इस कचरा घर के निर्माण में अहम भूमिका निभायी है. स्थानीय मुखिया रामबाबू साह का कहना है कि स्वच्छता हर किसी का अधिकार है. इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. कचरा घर के निर्माण से पहले गांव में कचरा फेकने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं थी. लोग खुले में कचरा फेंक देते थे. इससे गांव में गंदगी फैलती थी और बीमारियों का खतरा बना रहता था. अब इस कचरा घर की स्थापना से गांव की तस्वीर बदलने वाली है. कचरा घर में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखा जाएगा. इसके लिए पंचायतवासियों को पहले से जागरूक किया गया है. गांव के सभी घरों में कचरे के लिए अलग-अलग डिब्बे वितरित किए जायेंगे, ताकि लोग कचरा अलग-अलग करके रख सकें. यह कचरा घर न केवल कचरे के निपटाने के लिए एक स्थान है्र बल्कि यह ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी एक साधन है. पंचायत के इस प्रयास की सराहना की जा रही है. वहीं गांव के लोग इस पहल से खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे गांव स्वच्छ व स्वस्थ बनेगा. इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा. इस कचरा घर की स्थापना से पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. गांव के लोग अब गर्व से कह सकते हैं कि वे स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपने गांव को साफ-सुथरा रखने में हरसंभव प्रयास करेंगे. दुलारपुर पंचायत का यह प्रयास अन्य गांवों के लिए भी एक मिसाल बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है