24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga news: दुर्गापूजा के दौरान शहर में बेहतर व्यवस्था को लेकर हुआ विमर्श

Darbhanga news:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई.

Darbhanga news: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सदस्यों ने सप्तमी से दशमी तक मौलागंज, रहमगंज, हसनचक, कादिराबाद चौराहा एवं बाजार समिति में यातायात की विशेष व्यवस्था करने, अष्टमी से दशमी तक रात में शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने, पंडालों में सीसीटीवी लगवाने, श्यामा मंदिर, हसनचक में भारी भीड़ के नियंत्रण की व्यवस्था आदि के बारे में बातें रखी. बिजली के तारों को संबंधित जगहों पर प्लास्टिक से कवर कराने, बिजली के लटके तार को दुरुस्त करवाने का सुझाव दिया. पूजा स्थल के समीप ब्लीचिंग पाउडर, कचरा संग्रहण के लिये पंडाल के निकट डस्टबिन रखने का सुझाव दिया गया. डीएम ने सदस्यों के सुझाव पर कार्रवाई का भरोसा दिया. एससपी नो- एंट्री का सख्ती से अनुपालन कराये जाने की बात कही. बैठक में मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता कुमार प्रशांत, एसडीओ सदर विकास कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ सदर अमित कुमार आदि पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें