Darbhanga News: एफसीआइ गोदाम के निकट कार की ठाेकर से इ-रिक्शा चालक की मौत

Darbhanga News:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में वीआइपी रोड पर एफसीआइ गोदाम के निकट कार की ठोकर से इ-रिक्शा चालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में वीआइपी रोड पर एफसीआइ गोदाम के निकट कार की ठोकर से इ-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटहलवाड़ी मोहल्ला के बढ़ई टोला निवासी शंकर कुमार शर्मा के रूप में हुई है. घटना बुधवार की देर रात की है. बताया जाता है कि इ-रिक्श व कार में टक्कर हो गयी. इसमें इ-रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर गुरुवार की शाम तक कार व इ-रिक्शा पड़ी थी. शंकर अविवाहित था. इ-रिक्शा चलाकर भरण-पोषण करता था. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार के चालक व मालिक की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version