Darbhanga News: दरभंगा. अब सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का इ सर्विस बुक बनेगा. इ सर्विस बुक में व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित जानकारी जैसे नियुक्ति, संपुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई के अलावा शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश आदि के साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र होगा. इस आशय का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा है कि इससे किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर संपूर्ण जानकारी ली जा सकेगी. विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र को ई सर्विस बुक का भाग बनाया जाएगा.
नये स्कूलों में जाने पर शिक्षकों का किया जायेगा बायोमैट्रिक सत्यापन
नयी स्थानांतरण नीति के आलोक में शिक्षकों के नए विद्यालय में पदस्थापन के उपरांत शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिये गये थंब इंप्रेशन एवं फोटो का भी सत्यापन होगा. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से संपादित होगा. इसके बाद ही सर्विस बुक संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि शिक्षक स्वयं आश्वस्त हो लें, कि बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन करते समय अपलोड किया गया सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सही है. इसके अलावा शेष कार्यरत शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों से प्राप्त सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन किया जाएगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के संपूर्ण सेवा काल से संबंधित जानकारी के साथ ही बायोमेट्रिक भी सत्यापित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है