शिक्षिका के अपहरण को लेकर एचएम एवं सहायक शिक्षक पर प्राथमिकी
नेहरा थाना में विद्यालय की सहायक शिक्षिका रोहिणी कुमारी के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मनीगाछी. जगदीशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर उत्तरी की एचएम सुनीता कुमारी एवं सहायक शिक्षक बैजू कुमार के खिलाफ बुधवार को नेहरा थाना में विद्यालय की सहायक शिक्षिका रोहिणी कुमारी के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कनुआही गांव निवासी रोहिणी के पिता अशोक कुमार पांडेय ने दर्ज प्राथमिकी में घटना 30 जुलाई की बतायी है. कहा है कि कुछ दिनों से पुत्री परेशान दिखती थी. वह प्रतिदिन स्कूटी से विद्यालय जाती थी. 30 जुलाई को विद्यालय से वापस नहीं आयी. सम्पर्क करने पर मोबाइल भी बंद पाया. अंदेशा होने पर एचएम से संपर्क करना चाहा तो उनका भी मोबाइल बंद मिला. 31 जुलाई को जब विद्यालय पर गये तो एचएम उपस्थिति बनाकर गायब मिली. सहायक शिक्षक बैजू कुमार से जब पुत्री एवं एचएम के बारे में पूछताछ की तो उसने कुछ भी नहीं बताया. जब एचएम के आवास पर गए तो वहां ताला लगा मिला. लोगों ने बताया कि सपरिवार सबेरे कहीं चले गए हैं. थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है