आपसी विवाद में शिक्षक ने ग्रामीणों के साथ बोला हमला, एचएम सहित चार शिक्षकों के साथ की मारपीट

एक शिक्षक ने 30-35 ग्रामीणों के साथ आकर विद्यालय के एचएम व अन्य शिक्षकों पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:59 PM

सदर. तेलहन स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुक्रवार को कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में उस समय बदल गया, जब गांव के ही एक शिक्षक ने 30-35 ग्रामीणों के साथ आकर विद्यालय के एचएम व अन्य शिक्षकों पर हमला कर दिया. इस अप्रत्याशित घटना में चार शिक्षक घायल हो गये. माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 112 नंबर की पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एचएम रंजीत कुमार पासवान, अनिल कुमार, मनीषा राठी व दिनेश कुमार शामिल हैं. इसमें एचएम गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि एचएम को बचाने में हमलावरों ने इन सभी को भी मारा-पीटा. घटना का कारण विद्यालय के प्रशासनिक व शिक्षण कार्यों में मतभेद बताया जा रहा है. कहा जाता है कि शिक्षक व एचएम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. यह इस हद तक बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गयी. शिक्षक ने अपने साथ कई ग्रामीणों को लेकर विद्यालय पर धावा बोल दिया और एचएम सहित अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की. कहा जा रहा है कि पूर्व में गांव के ही शिक्षक दशरथ कुमार ने स्कूल की एक शिक्षिका के साथ बदसलूकी की थी. शिक्षिका ने इसकी शिकायत बीइओ से की. शिकायत पर बीइओ द्वारा आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया. इसी रंजिश को लेकर यह घटना होने की बात कही जा रही है. इधर स्कूल में इस तरह की घटना होने से बच्चों के माता-पिता भी चिंतित हो उठे हैं. विद्यालय की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण थी. इसे सुलझाने के लिए कई बार बैठकें भी की गयी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. ग्रामीणों का कहना है कि विद्या के मंदिर में ऐसा कृत्य से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. इधर पीड़ित एचएम ने बताया कि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह सदर प्रभारी बीइओ के यहां आवेदन दिया है. वहीं सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने घटना की पुष्टि करते बताया कि यह विभागीय मामला है. उन्होंने पीड़ित शिक्षक को पहले अपने विभाग से स्वीकृति करा थाना में आवेदन देने की बात कही है. इधर, प्रभारी बीइओ से संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version