ईंट भट्ठा मालिक पर लगाया पति की हत्या का आरोप, प्राथमिकी
विशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही निवासी मो. लक्ष्मी देवी ने ग्रामीण ईंट भट्ठा मालिक सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष शशिकांत शाह पर पति की ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही निवासी मो. लक्ष्मी देवी ने ग्रामीण ईंट भट्ठा मालिक सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष शशिकांत शाह पर पति की ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये आवेदन के अनुसार तीन मार्च को पति अपनी पुत्री के गांव बनौली से साइकिल से घर वापस लौट रहे थे. नया टोल केरबागाछी के पास ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. चार मार्च को पोस्टमार्टम हुआ. मरने से पहले पति ने फर्द बयान में अपने ग्रामीण शशिकांत शाह के ट्रैक्टर से ठोकर लगने की बात कही. महिला का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला. डीएमसीएच और बेंता ओपी दौड़- दौड़ कर वह थक चुकी है. विशनपुर थाने में महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है