Darbhanga News: ओपीडी व आपातकालीन विभाग को सर्जरी ब्लॉक में शिफ्ट करने के लिए अस्पताल प्रशासन की कवायद तेज
Darbhanga News:अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग व आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया.
Darbhanga News: दरभंगा. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग व आपातकालीन विभाग का निरीक्षण की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 11 दिसंबर को दरभंगा आगमन से पहले ओपीडी व आपातकालीन विभाग को सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि 10 दिसंबर को इन विभागों को स्थानांतरित किया जा सकता है. इसे लेकर अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी से मुलाकात की. विभागीय ऑफिसर ने बाकी कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया. बताया गया कि एप्रोच रोड का काम आंशिक बाकी है. इस कारण आउटडोर को शिफ्ट करने में दिक्कत आ रही है. वहीं अन्य कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
सुबह 7.10 बजे अधीक्षक पहुंची सर्जरी ब्लॉक
अधीक्षक डॉ शीला कुमारी सुबह 7.10 बजे सर्जिकल ब्लॉक पहुंची. मरीज से बातचीत की. बताया गया कि मरीज व परिजनों ने चिकित्सा में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने की बात बतायी. जानकारी के अनुसार विभाग में चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. मौके पर अधीक्षक ने सेंट्रल स्टरलाइजेशन का जायजा लेते हुए उसे चालू करने का निर्देश दिया. इसका अनुपालन किया गया. अधीक्षक ने आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया. परिजनों से ट्राली मैन की शिकायत मिलने पर पहल की. ट्रॉली मैन को काम में सुधार लाने को कहा. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि
अस्पताल की चिकित्सा प्रक्रिया में सुधार को लेकर लगातार प्रयास किये जायेंगे. विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है