Darbhanga News: हराही तालाब की सेहत सुधारने की कवायद तेज

Darbhanga News:हराही तालाब की सेहत सुधारने की नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. हराही तालाब की सेहत सुधारने की नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है. हराही तालाब की सतह पर गंदगी की बार-बार जमा हो रही परत को स्थायी तौर पर हटाने की दिशा में कदम उठाया है. हराही तालाब को दिग्घी से जोड़ने वाले बड़े नाला व कल्वर्ट की सफाई का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने दिया है. तीनों जोन प्रभारियों को 10-10 मजदूरों को लगाते हुए अपने कार्य के अतिरिक्त विशेष निगरानी में काम कराने के लिए कहा है. इसका अनुश्रवण सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नीखिल चौरसिया करेंगे. वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक रहेंगे. आदेश पर शनिवार से अमल शुरू भी कर दिया गया है. नाला की सफाई का काम सुपर सकर मशीन व सफाई कर्मियों को लगाकर प्रारंभ कर दिया गया है. नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम अपनी मौजूदगी में नाला सफाई करायी. रात्रि प्रभारी कुलदीप कुमार मौजूद थे. सफाई के लिए जेसीबी, शकर मशीन के अलावा मजदूरों को लगाया गया है. हालांकि दोनों ओर से नाला अतिक्रमण के चपेट में रहने से सफाई में खलल पड़ती नजर आयी. बता दें कि हराही तालाब को उस नाला से जोड़ने वाला मुहाना सालों से बंद पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version