Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यूजी एवं पीजी की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज

Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर तक की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर तक की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. पढ़ाई के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स की पढ़ाई के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. तैयार ड्राफ्ट को कमेटी के सदस्यों के बीच रखा जायेगा. जरूरत के अनुसार सुझाव आने पर इसमें संशोधन होगा. बताया कि कोर्स में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों स्तर की पढ़ाई की योजना है. फिलहाल इसकी शुरुआत स्नातक स्तर से की जायेगी. पढ़ाई की जरूरत के अनुसार स्टूडियो भी तैयार किया जायेगा.

कोर्स का नाम होगा डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज एंड रिसर्च

कोर्स का नाम डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज एंड रिसर्च रखा गया है. बता दें कि कोर्स के संचालन को लेकर बायलॉज एंड रेगुलेशन तैयार करने के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा के संयोजन में नौ सदस्यीय समिति गठित की गयी है. इसमें पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रो. बीबीएल दास, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ गजेंद्र प्रसाद, आइआइएमसी नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, सिंडिकेट सदस्य डॉ हरिनारायण सिंह एवं पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव सदस्य बनाये गये हैं. यह कमेटी बायलॉज एवं रेगुलेशन तैयार करेगी. तैयार बायलॉज एवं रेगुलेशन को विवि के विभिन्न निकाय से अनुशंसा व अनुमोदन के बाद राज्य सरकार को अनुमति के लिए भेजा जाएगा. साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ मिडिया स्टडीज एंड रिसर्च का सिलेबस तैयार करने के लिए भी विश्वविद्यालय ने विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र के संयोजन में छह सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसमें संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान, मानविकी, ललित कला, सीएम कालेज के हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ बिंदु चौहान को सदस्य बनाया गया है. वहीं आमंत्रित सदस्य के रूप में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया स्टडीज विभाग के अध्यक्ष अंजनी कुमार झा शामिल हैं. इस कमेटी द्वारा सिलेबस तैयार करने के बाद विवि की ओर से एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट व सीनेट से अनुमोदन के बाद आगे की कार्रवाई शुरु होगी.

एमएलएसएम काॅलेज में सेमिनार कल

एमएलएसएम कालेज में 11 नवंबर को प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य विषय पर सेमिनार सह अभिनंदन कार्यक्रम होगा. आयोजन कालेज के एनएसएस एवं आइक्यूएसी की ओर से किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लनामिवि के पीजी रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ अब्दुल शमद अंसारी होंगे. संयोजक डॉ कालीदास झा, आयोजन सचिव डॉ आनंद मोहन झा को बनाया गया है.

प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा की तिथि जारी

लनामिवि ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 एवं स्नातक प्रथम खंड के पूर्ववर्ती छात्रों के मेजर, माइनर, एमडीसी, प्रतिष्ठा, सामान्य विषयों की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार 11 से 13 नवंबर तक मेजर, 14 से 16 नवंबर तक माइनर, 17 से 19 नवंबर तक एमडीसी एवं 11 से 16 नवंबर तक प्रतिष्ठा, सब्सिडियरी, जेनरल विषयों की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version