Darbhanga News: दरभंगा डिपो की आठ नयी डीलक्स बसें विभिन्न रूटों से पटना के बीच आज से होगी संचालित

Darbhanga News:दरभंगा डिपो को आठ नयी डीलक्स बसें मिली है. शुक्रवार से इन बसों का चार रूटों पर संचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:53 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग के दरभंगा डिपो को आठ नयी डीलक्स बसें मिली है. शुक्रवार से इन बसों का चार रूटों पर संचालन किया जायेगा. इसमें मधुबनी, खौना, घोघरडीहा व सुपौल से पटना रूट शामिल है. जानकारी के अनुसार दरभंगा से पहली बार आठ नयी डीलक्स बस चलायी जायेगी. प्रत्येक रूट पर दो- दो बसों का आना- जाना होगा. इससे संबंधित रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. वहीं राजधानी रूट पर बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. प्रत्येक बस में 43 सीट होंगे. सभी बसें डीजल पर चलेगी. बताया गया है कि अगले साल जनवरी में दरभंगा को 55 सीएनजी व मार्च तक 50 इलेक्ट्रिक बस मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर पटना से रवाना किया. मौके पर विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

हर रूट के लिए निर्धारित किया गया किराया

हर रूट के लिए परिवहन विभाग ने किराया निर्धारित कर दिया है. मधुबनी से पटना का किराया 253, खौना से पटना का 316, घोघरडीहा से पटना का 316 एवं सुपौल से पटना का यात्री किराया 368 रुपये निर्धारित किया गया है. सभी बस अपने- अपने रूटों पर एक- एक फेरा लगायेगी.

बसों का टाइम टेबल

खौना से खुलने का टाइम- पटना से खुलने का टाइम

सुबह 07.30 बजे- दोपहर 03.10 बजेसुबह 06.30 बजे- दोपहर 02.10 बजेघोघरडीहा से खुलने का टाइम- पटना से खुलने का टाइम

सुबह 07.00 बजे- दोपहर 02.30 बजे

सुबह 05.00 बजे- दोपहर 12.40 बजेमधुबनी से खुलने का टाइम- पटना से खुलने का टाइमसुबह 04.50 बजे- सुबह 11.30 बजे

सुबह 06.20 बजे- दोपहर 01.25 बजेसुपौल से खुलने का टाइम- पटना से खुलने का टाइमसुबह 05.50 बजे – दोपहर 03.00 बजे

सुबह 08.30 बजे- शाम 07.00 बजे

लग्जरी हैं सभी बसें

क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर झा ने बताया कि नये रूटों पर कल शुक्रवार से आठ डीलक्स बसों का परिचालन किया जायेगा. इससे राजधानी तक की यात्रा और सुलभ हो जायेगी. सभी बसें लग्जरी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version