21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देकुली में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से आठ साल की बच्ची की मौत

देकुली गांव में बुधवार की दोपहर तालाब में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी

बहादुरपुर. देकुली गांव में बुधवार की दोपहर तालाब में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान देकुली वार्ड 16 निवासी सुरेश मलिक की पुत्री नंदिनी कुमारी के रूप में हुई. खबर फैलते ही तालाब किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. इस पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार को नंदिनी अपनी बड़ी बहन के साथ गांव के मध्य विद्यालय परिसर स्थित तालाब में नहाने गयी थी. इस दौरान वह गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. बड़ी बहन के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस संबंध में सीओ निश्चल प्रेम ने बताया कि हल्का कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट अंचल कार्यालय को प्राप्त हो गयी है. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ आवेदन करते हैं तो उस आवेदन को आपदा विभाग को भेजा जायेगा. आपदा विभाग द्वारा स्वीकृत होने के बाद मृतक के परिजन को चार लाख रुपए का चेक उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सुपुर्द कर दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

तारालाही से ट्रैक्टर चुरा कर समस्तीपुर के ताजपुर में बेचा :

बहादुरपुर

. तारालही गांव में सड़क निर्माण में लगे चोरी गये ट्रैक्टर मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चोरी का ट्रैक्टर समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना में बरामद किया गया है. मामले में चोरी के ट्रैक्टर के खरीदार के विरुद्ध ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार तारालाही गांव स्थित सड़क निर्माण कार्य स्थल से 26 मई की रात एक ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी. चोरों ने ट्रैक्टर समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया. इधर चोरी की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुट गयी. अनुसंधान के क्रम में ट्रैक्टर को ताजपुर थाना क्षेत्र में बेचे जाने की जानकारी मिली. इसपर पुलिस ने ताजपुर थाना पुलिस की मदद से ट्रैक्टर के खरीदार की जानकारी ली. साथ ही चोरी के ट्रैक्टर के खरीदार के विरुद्ध ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 26 मई को तारालाही गांव स्थित सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी. इसे लेकर संवेदक सुरेंद्र सहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में मामले का उद्भेदन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें