Darbhanga New : छात्रवृत्ति का रकम उठाने सीएसपी केंद्र गया आठवीं का छात्र नहीं लिख सका अपना नाम
Darbhanga New :प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंज के आठवीं कक्षा का एक छात्र अपना नाम तक नहीं लिख सकता.

Darbhanga New : मनीगाछी. प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गंज के आठवीं कक्षा का एक छात्र अपना नाम तक नहीं लिख सकता. इसका खुलासा तब हुआ, जब छात्रवृत्ति की रकम उठाने के लिए वह सीएसपी केंद्र गया था. सीएसपी संचालक वीरेंद्र यादव ने बताया कि राशि निकासी के लिए छात्र को हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया तो उसने अंगूठा लगाने की बात कही. पूछने पर बताया कि उसे नाम लिखना नहीं आता है. इसे सुनकर वहां मौजूद लोग भौंचक रह गये. एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. लोगों ने जिज्ञासा कि की जब उसे अपना नाम तक नहीं लिखने आ रहा, तो फिर वह आठवीं कक्षा तक कैसे पहुंच गया? इस संबंध में पूछने पर स्कूल के एचएम ने बताया कि स्कूल में कुल 27 शिक्षक हैं. बावजूद छात्र को अपना नाम लिखने नहीं आना शर्म की बात है. कहा कि बहुत से ऐसे छात्र हैं, जो उपस्थिति बनाकर भाग जाते हैं. ऐसे छात्रों पर अब विशेष ध्यान देने की बात कही. बीइओ अशोक कुमार ने कहा कि स्कूल में ढंग से पढ़ाई हो, इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है