28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने रची थी लूट की झूठी कहानी

एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने लूट की झूठी कहानी रची थी.

दरभंगा. एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने लूट की झूठी कहानी रची थी. दरभंगा पुलिस ने उसकी चालाकी को बेपर्दा कर दिया. लूटकांड का पीड़ित ही लूट की झूठी कहानी का रचयिता निकला. अंततः वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूरी कहानी का खुलासा सिटी एसपी शुभम आर्य ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में किया. सिटी एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया का अमरजीत कुमार ग्रुप लोन कलेक्शन का काम करता है. करीब एक माह पूर्व उसने अपने शाखा प्रबंधक को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली पिपरौली रोड पर लोन कलेक्शन का 42 हजार 800 रुपये लूट लिये जाने की जानकारी दी. शाखा प्रबंधक ने डायल 112 एवं बहादुरपुर थाना को इसकी सूचना दी. बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अमरजीत से घटना की जानकारी ली. अमरजीत ने तब बताया कि वह एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा से ग्रूप लोन के कलेक्शन का 42 हजार 800 रुपये लेकर लौट रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों ने उसका बैग छीन लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अमरजीत कुमार ने अपराधियों के भागने का जो रास्ता बताया था, उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. हालांकि उस दौरान किसी के भागने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. जब अमरजीत से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई स्वीकार कर ली. अमरजीत ने बताया कि उसने कलेक्शन का पैसा एक साइबर कैफे से अपनी सास के खाते में भेज दिया था. फिर बैग एवं मोबाइल के सिम को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों सामान बरामद कर लिया. साथ ही भेजी गयी राशि के खाते का विवरण भी प्राप्त कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें