19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत विवि में एक अधिकारी व दो कर्मी से स्पष्टीकरण

प्रभारी कुलसचिव ने शनिवार को उपकुलसचिव द्वितीय डा सुनील कुमार झा, स्थापना शाखा एक के दिनचर्या लिपिक श्रीधर शर्मा एवं रवींद्र कुमार मिश्र से तीन बिंदुओं का उल्लेख करते हुए हुए दो कार्य दिवस में जवाब- तलब किया है.

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रभारी कुलपति के निर्देश पर प्रभारी कुलसचिव ने शनिवार को उपकुलसचिव द्वितीय डा सुनील कुमार झा, स्थापना शाखा एक के दिनचर्या लिपिक श्रीधर शर्मा एवं रवींद्र कुमार मिश्र से तीन बिंदुओं का उल्लेख करते हुए हुए दो कार्य दिवस में जवाब- तलब किया है. शनिवार को जारी स्पष्टीकरण पत्र में उप कुलसिचव द्वितीय से पूछा गया है कि 10 मई को दिनचर्या लिपिक श्रीधर शर्मा एवं रवींद्र कुमार मिश्र के साथ किस नियम-परिनियम एवं अधिकार के तहत स्नातकोत्तर विभागों का निरीक्षण किया गया. वहीं 15 मई को आहूत बजट समीक्षा के लिये उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्र का संज्ञान लिये बिना आप आकस्मिक अवकाश में कैसे चले गये. क्या यह अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं है? यह भी पूछा है कि राजभवन में आहूत बैठक के लिये महत्वपूर्ण प्रपत्र तैयार किये बिना ही आप एनएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पूर्णिमा राम प्रताप संस्कृत महाविद्यालय बैगनी, दरभंगा चले गये. दूरभाषीय सूचना पर उपकुलसचिव द्वितीय डा सुनील झा ने आपके द्वारा निर्मित आधा-अधुरा प्रपत्र को राजभवन की बैठक में प्रस्तुत कर दिया. यह कृत्य आपके कार्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्य की अवहेलना, उदासीनता आदि की श्रेणी में आता है. क्यों नहीं आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय. कहा है जवाब दो कार्य दिवसों में दें. मिथिला विवि में 13 को मतदान के दिन छुट्टी दरभंगा. चतुर्थ चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण लनामिवि प्रशासन ने दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों और स्वपोषित संस्थानों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इससे संबंधित अधिसूचना कुलसचिव ने जारी की है. विशेष शिक्षा सचिव ने नगर के स्कूलों का किया निरीक्षण दरभंगा. राज्य के शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने शनिवार को नगर के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय अलीनगर की एक शिक्षिका निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गई. उससे स्पष्टीकरण पूछने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. नगर के एमडीएम साधन सेवी राहुल आनंद ने बताया कि शिक्षा सचिव ने मध्य विद्यालय अलीनगर, मध्य विद्यालय अलफगंज, मध्य विद्यालय बीरा, मध्य विद्यालय सुंदरपुर बेला, मध्य विद्यालय रुहेलागंज बालक, मध्य विद्यालय राधा रानी, मध्य विद्यालय ताज बिशनपुर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में शिक्षा सचिव के साथ एमडीएम के साधन सेवी विमल कुमार झा, एकता फाउंडेशन के किचन प्रभारी सुमन सौरभ, मध्य विद्यालय अलफगंज के स्कूल प्रधान अनिल कुमार झा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें