एक अगस्त से शुरू होगी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता अगस्त महीने में आयोजित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:07 PM

दरभंगा. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता अगस्त महीने में आयोजित किये जायेंगे. विद्यालय खेल में शामिल 32 स्पर्धाओं का आयोजन जिलास्तर पर एक अगस्त से 28 अगस्त तक किया जा सकेगा. वहीं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) खेल प्रतियोगिता, ओपन ट्रायल दो सितंबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे. इन 32 खेलों में अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अवसर दिया जाएगा. खिलाड़ियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जायेगी. जन्म प्रमाणपत्र के लिए नगर निगम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि की मान्यता दी जायेगी. वर्ष 2024-25 के लिए विद्यालय खेल जिलास्तर से राज्य स्तरीय (अंतर जिला प्रतियोगिता) आयोजित किये जायेंगे. इसमें भारतीय ओलंपिक संघ, खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त भारतीय खेल संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से विभिन्न 32 खेलों को वार्षिक खेल कार्यक्रम में शामिल किया गया है. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल की गठित आयोजन समिति की बैठक होगी. जिला खेल पदाधिकारी आयोजन सचिव होंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024- 25 जारी किया है. इसके सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं. विद्यालय खेल में 32 खेलों को शामिल किया गया है. इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग तथा आयु के अनुसार अंडर 14, 17 एवं 19 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, कुश्ती, वुशू, हॉकी, भारोत्तोलन, कराटे, रग्बी, खो खो, बास्केटबॉल, शतरंज, योगा, मेजर ध्यानचंद हॉकी, सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल शामिल किए गए हैं. विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे. जिनकी आयु 14 वर्ष 31 दिसंबर 2024 को पूरा होगा. इसी प्रकार इन्हीं कक्षा के छात्र-छात्राएं अंडर 17 एवं अंडर -19 के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेंगे. इनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर किया जायेगा. वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए तिथि एवं आयोजन स्थल निर्धारित कर दिया गया है. विभिन्न प्रतियोगिता भिन्न-भिन्न जिलों में होंगे. दरभंगा में 10 से 15 सितंबर तक कबड्डी बालिका वर्ग अंडर 19, हैंडबॉल बालिका अंडर 14,17 और 19 प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर तथा को को बालक वर्ग अंडर 14 प्रतिस्पर्धा 7 से 10 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसी प्रकार प्रमंडल के जिलों में मधुबनी में वालीबाल बालक अंडर-19 प्रतिस्पर्धा 9 से 12 सितंबर तक तथा समस्तीपुर में कबड्डी बालिका वर्ग अंडर 14 प्रतिस्पर्धा 10 से 15 सितंबर तक, कराटे बालक वर्ग अंडर 14 प्रतिस्पर्धा 8 से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसी प्रकार भिन्न-भिन्न जिलों में राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. एथलेटिक्स बालक बालिका वर्ग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता एक से 10 जनवरी 2025 एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. इसी प्रकार दृष्टिहीन क्रिकेट का जिला स्तरीय प्रतियोगिता एक से 10 जनवरी 25 तक तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एक से 10 फरवरी 25 के बीच होगा. वहीं दृष्टिबाधित फुटबॉल प्रतिस्पर्धा जिला स्तरीय एक से 10 जनवरी 25 एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एक से 10 फरवरी 25 के बीच होगा. राज्य स्तरीय सभी प्रतिस्पर्धा पटना में आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version