15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल में एक छात्रा को वीक्षक करा रहा था चोरी, हंगामा

बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आवंटित 9102 के विरुद्ध 7281 परीक्षार्थी उपस्थिति एवं 1821 विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे.

दरभंगा. बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आवंटित 9102 के विरुद्ध 7281 परीक्षार्थी उपस्थिति एवं 1821 विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा को चोरी कराये जाने के मामले को लेकर हंगामा हो गया. जानकारी मिलते ही एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार आदि केंद्र पर पहुंचे. सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुछ विशेष परीक्षार्थी को वीक्षक द्वारा कदाचार कराने की वजह से हंगामा होने की जानकारी मिली थी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सच्चाई सामने आने पर आयोग से मार्गदर्शन लेकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीएम से अनुमति ली जाएगी. तत्कालिक रूप से संदिग्ध नकलची परीक्षार्थी एवं नकल कराने वाले संदिग्ध वीक्षक को रोका गया है. इस बाबत केंद्र अधीक्षक प्रिय अशोक से जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया गया. लेकिन जवाब देने से वे बचते रहे. सिर्फ इतना कहा कि वीक्षक द्वारा कुछ खास परीक्षार्थी को आंसर बताने की वजह से अन्य परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. फिलहाल जांच चल रही है. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकली सुमन कुमारी, राधा कुमारी, बबली प्रिया, पूजा कुमारी, तरन्नुम, यासमीन, दिलखुश आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रतिनियुक्त वीक्षक द्वारा एक परीक्षार्थी छात्रा को आंसर बताया जा रहा था. इस बात को लेकर परीक्षा कक्ष में हंगामा हुआ है. परीक्षा कक्ष में हंगामा होते ही अन्य कक्ष में भी शोरगुल होने लगा. अधिकांश परीक्षार्थी केंद्र परिसर में जमा हो गये. सभी एक दूसरे से हंगामा का कारण पूछते नजर आए. परीक्षा केंद्र परिसर में मौजूद कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि एक परीक्षार्थी द्वारा चिट- पूर्जा बाथरूम में फेंके जाने के प्रयास के दौरान कुछ महिला परीक्षार्थी ने पीछा कर कर उक्त परीक्षार्थी को रोका. इसी बीच दोनों में धक्का मुक्की व हंगामा हुआ है. नकल करने वाली परीक्षार्थी बाथरूम से जान बचाते हुए भाग रही थी. केंद्र पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्राचार्य कक्ष में संदिग्ध परीक्षार्थी को रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें