बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन
बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का डीइओ ने एक दिन का वेतन काट दिया है.
बिरौल. बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का डीइओ ने एक दिन का वेतन काट दिया है. इसमें किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ब्रदीपुर की शिक्षिका कुमारी सुषमा, किशोर कुमार, गिरीश कुमार व अजित कुमार शामिल हैं. वही कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पकरिया के शिक्षक शंकर ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय कन्या सिमरटोका की शिक्षिका सपना कुमारी, मध्य विद्यालय महादेव मठ के चमन कुमार, मध्य विद्यालय सलमगढ़ की अंजली कुमारी, मध्य विद्यालय केवटगामा के राजेश यादव, प्राथमिक विद्यालय केवटगामा के अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय ओर्थुआ की बेबी रानी ठाकुर व यूएसएस तिलकेश्वर के शिक्षक कैशर इमाम शामिल हैं. मालूम हो इन सभी शिक्षक-शिक्षिका के विरुद्ध बीइओ द्वारा जांच के दौरान बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित होने की रिपोर्ट भेजी गयी थी. इसी रिपोर्ट के आलोक में डीइओ ने कार्रवाई करते हुए इन शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है