एक दिन की बौछार में ही शहर जलमग्न

आखिरकार मॉनसून की जोरदार बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:44 PM

दरभंगा.आखिरकार मॉनसून की जोरदार बारिश हुई. शनिवार की सुबह से लेकर दोपहर तक कभी मद्धम तो कभी तेज बारिश होती रही, हालांकि इस पहली बौछार ने ही पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. निचले इलाके की गलियों की सड़कें तो पानी में डूब गयी ही, मुख्य सड़कों पर भी जगह-जगह जलजमाव हो गया है. स्वभाविक रूप से आवागमन में लोगों की परेशानी शुरू हो गयी है. बीती रात से ही मौसम का मिजाज बदला मालूम पड़ रहा था. सुबह करीब छह बजे के बाद अचानक तेज बाैछार शुरू हो गयी. करीब तीन घंटे तक तेज बारिश होती रही. वैसे दोपहर बाद बारिश थमी. वैसे लहेरियासराय क्षेत्र की ओर अपेक्षाकृत कम बारिश हुई, लेकिन जलजमाव उस इलाके में भी हो गया है. इस पहली झमाझम बारिश में शहर की हृदय स्थली कहे जानेवाले दरभंगा टावर से लेकर टाउन हॉल, मिर्जापुर पथ, गांधीनगर कटरहिया, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू मोहल्ला, फैजुल्लाह खां समेत दर्जनों मोहल्लों की सड़कों पर पानी जमा हो गया है. यहां बता दें कि नगर निगम प्रशासन बारिश के दौरान होनेवाले जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए महीनों पहले से लगा है, बावजूद यह समस्या झेलनी पड़ी. खुद नगर निगम का अपना कार्यालय परिसर डूब गया. सामने की सड़क पर पानी जमा हो गया है. वैसे नालों की उड़ाही व सफाई का असर भी नजर आया. बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे पानी निकलने लगा. इस बारिश में सीएम साइंस कॉलेज परिसर डूब गया. एलआर गर्ल्स हाइ स्कूल परिसर में भी पानी जमा हो गया. सामने की सड़क डूब गयी है. इधर, रविवार तक भारी बारिश के आसार से लोग सहम गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version