एक जुलाई से सुबह 9 से शाम 4.30 बजे तक संचालित होगा स्कूल

एक जुलाई से प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय सुबह नौ बजे से शाम 4.30 तक संचालित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:23 PM

दरभंगा. एक जुलाई से प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय सुबह नौ बजे से शाम 4.30 तक संचालित किया जाएगा. छात्रों की छुट्टी दोपहर 3.15 बजे होगी. इसके बाद 45 मिनट का समय मिशन दक्ष एवं अन्य के लिए विशेष कक्षा संचालन के लिए होगा. चार से 4.30 बजे तक बच्चों के होमवर्क चेक किये जाएंगे. इसी अवधि में लेसन प्लान, चाइल्ड प्रोफाइल, साप्ताहिक मूल्यांकन आदि कार्य निपटाए जाएंगे. प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के लिए सुबह 11.55 से 12.35 तक मध्यान्ह भोजन का समय निर्धारित किया गया है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यह समय मध्यांतर का होगा. यह समय सारणी माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिंहा ने जारी किया है. शिक्षकों को 10 मिनट पहले विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version